LS Polls: नीतीश सरकार के मंत्री के सामने BJP नेता संविधान बदलने को मांग रहे वोट, तेजस्वी बोले- जागो देशवासियों

[ad_1]

बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार की बैठक में भाजपा नेता द्वारा भारत का संविधान बदलने की बात कही जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।




दरअसल, वीडियो में बोधगया के वरिष्ठ नेता मुरारी सिंह चंद्रवंशी भाजपा को वोट देने के लिए लोगों से कहते दिख रहे हैं कि इस बार पीएम नरेंद्र मोदी को वोट देकर भारी मतों से जिताना है और भारत का संविधान बदल देना है, क्योंकि कांग्रेस के समय भारत के संविधान में बहुत तरह की गलत चीजों को जोड़ दिया गया है। उसे हटाना जरूरी है।


वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने अपने अकाउंट पर लिखा कि बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री प्रेम कुमार और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता संविधान बदलने की कसमें खा रहे हैं। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव सहित दलित, वंचित, उपेक्षित और आदिवासियों से घृणा करने वाले भाजपाई एक खतरनाक साजिश के तहत संविधान बदलने के साथ आपके लोकतांत्रिक अधिकारों नौकरियां, शिक्षा और आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं। जागो देशवासियों जागो।

 


गौरतलब है कि पहले चरण में गया लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। गया लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए ने हम प्रमुख सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, महागठबंधन की ओर से राजद के पूर्व मंत्री सह बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत को प्रत्याशी बनाया गया है। इस बार दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है।




[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *