[ad_1]

भाजपा दिवस के कार्यक्रम के दौरान पार्टी नेता तथा कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार की पूर्वी चंपारण लोक सभा सीट वीआईपी के खाते में जाने के बाद मोतिहारी की राजनीति गर्म हो गई है। सीट के वीआईपी कोटे में जाने के बाद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रमोद कुमार ने कहा कि राजद में पहलवान की कमी हो गई है। इसलिए मुख्य पार्टी पीछे हो गई है और ब्रांच पार्टी को आगे किया है।
‘राधामोहन से मुकाबले के लिए पहलवान नहीं मिला’
दरअसल, बीजेपी नेता लड्डू सिंह के नेतृत्व में भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार वहां पहुंचे थे। इसी बीच पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जुबानी हमला बोला। विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में पहलवान नहीं मिल रहा है, जो मोतिहारी में आकर राधामोहन सिंह से मुकाबला कर सके। इसलिए पहलवान नहीं मिला तो मुख्य पार्टी पीछे हट गई और ब्रांच पार्टी को यह जगह दे दी गई है।
‘कोई भी आकर यहां से लड़े, मिलेगी हार’
भाजपा नेता प्रमोद कुमार ने कहा कि महागठबंधन पूर्वी चंपारण लोक सभा सीट से किसी को भी उतार दे, कोई फर्क नहीं पड़ता है। बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता उन्हें हराने के लिए तैयार है। वह चाहे राहुल गांधी हों, सोनिया गांधी हों या तेजस्वी यादव हों, कोई फर्क नहीं पड़ता है। राधामोहन सिंह चार लाख से अधिक मतों से चुनाव जीत कर जाएंगे।
[ad_2]
Source link