LS Polls: भाकपा माले ने सुदामा को बनाया उम्मीदवार; 2015 में पहली बार बने थे MLA, 272 मतों ने बदली थी किस्मत

[ad_1]

Lok Sabha Elections 2024: CPI(ML) made Sudama Prasad its candidate from Arrah Lok Sabha seat in Bihar

सुदामा प्रसाद, आरा से भाकपा माले उम्मीदवार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरा लोकसभा सीट भाकपा माले (लिब्रेशन) के खाते में गई है। शनिवार को पार्टी ने अपने उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है। आरा लोकसभा सीट से भाकपा माले (लिब्रेशन) से तरारी के वर्तमान विधायक सुदामा प्रसाद चुनाव लड़ेंगे। सुदामा प्रसाद अति पिछड़ा वैश्य समाज यानी हलवाई जाति से आते हैं। सुदामा प्रसाद भोजपुर जिले के पवना थानाक्षेत्र के अरैला गांव निवासी गंगा देयाल साह के बेटे हैं। इनके पिता मिठाई दुकानदार थे। काफी गरीब परिवार से आने वाले सुदामा प्रसाद ने जनसंस्कृति मंच, युवा नीति से 1979 में अपनी राजनीति की शुरुआत की थी।

 

ऐसे बनाई थी राजनीति में अपनी जगह

सुदामा प्रसाद बक्सर लोकसभा सीट से 2009 में अपनी किस्मत भी आजमा चुके हैं। इनकी साफ सुथरी राजनीति और ईमानदार छवि को देखते हुए पार्टी ने इनको 2015 विधानसभा के चुनाव में तरारी विधानसभा से एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया था। इनकी पत्नी शोभा देवी भी सीपीआई एमएल की कद्दावर नेत्री हैं। जो इस बार की नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं। जहां सुदामा प्रसाद ने भूमिहार जाति के गढ़ में बाहुबली सुनील पांडेय की पत्नी गीता पांडेय को 272 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2020 में सुनील पांडेय को 11,015 वोटों से मात दी थी।

 

कैदियों के लिए आवाज उठाने पर हुई थी पिटाई

सुदामा प्रसाद गरीब तबके के लोगों के लिए हमेशा आवाज उठाते आए हैं। जेल बंदियों के पक्ष में आवाज उठाने पर 1989 में केंद्रीय कारा, बक्सर और 1991 में मंडल कारा, आरा में जेल पुलिस द्वारा लाठी से बर्बरता पूर्वक पिटाई हुई थी। 1995 में आरा में धरने पर भाषण देते समय अपराधियों द्वारा ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिसमें वह बाल–बाल बच गए थे।

पिछली लोकसभा चुनाव 2019 में आरा लोकसभा सीट पर भाकपा माले ने राजू यादव को उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में राजू यादव को चार लाख 19 हजार 195 वोट्स मिले थे। वहीं, भाजपा उम्मीदवार आरके सिंह को पांच लाख 66 हजार 480 वोट्स मिले थे। दोनों उम्मीदवारों के बीच हुए इस मुकाबले में राजू यादव को एक लाख 47 हजार 285 मतों से शिकस्त खानी पड़ी थी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *