[ad_1]

पंडाल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते अधिकारी तथा पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 16 अप्रैल को मगध प्रमंडल के गया, नवादा और औरंगाबाद लोकसभा सीट पर मतदान 19 अप्रैल को होगा। ठीक मतदान तिथि के दो दिन पहले यानी 16 अप्रैल को गया के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारी में एनडीए घटक दल के नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं। गया के गांधी मैदान में विशाल मंच और पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। जहां 50 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू ने बताया कि 16 अप्रैल को गया के गांधी मैदान में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल चुनावी जनसभा होनी है। एनडीए घटक दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं की देखरेख में विशाल मंच और पंडाल बनाया जा रहा है। जो अब लगभग पूरा हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के चुनावी जनसभा में मगध प्रमंडल के सभी जिलों और गांव से लोग उनकी बातें सुनने आएंगे। करीब पचास हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
इन स्थानों पर होगी वाहनों की पार्किंग
- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। इसे लेकर वाहनों की पार्किंग स्थल चिन्हित किया गया है। जगजीवन कॉलेज परिसर, गया/भुसूण्डा मैदान- फतेहपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, मानपुर/खिजरसराय, मोहड़ा और बथानी की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा।
- पॉलिटेकनिक कॉलेज परिसर, गया/सूर्यमंदिर परिसर, केंदुई- डोभी, बोधगया की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा।
- कुष्ठ अस्पताल मैदान रामशीला मोड़-पटना की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा।
- बाजार समिति, गया चंदौती मैदान-चेरकी, टिकारी, कोंच की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का पड़ाव होगा।
- VVIP वाहन (निर्गत पास वाले वाहन) गांधी मैदान छोड़ने के बाद जिला स्कूल परिसर में पड़ाव होगा।
- यह ट्रैफिक व्यवस्था 16 अप्रैल के 05.00 बजे पूर्वाहन से उपरोक्त वाहन पड़ाव स्थलों को खुला रखा जाएगा, ताकि वाहनों का पड़ाव/ठहराव किया जा सके।
[ad_2]
Source link