Lucknow: उपद्रवियों ने पथराव कर तोड़ी कार, गहने से भरा बैग लूट कर भाग निकले

[ad_1]

bikers attacked on a car in BKT in Lucknow.

उपद्रवियों ने तोड़ी कार।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

बीकेटी में सीतापुर हाइवे किनारे बड़ी बाजार के पास अचानक उलटी दिशा से आए बाइक सवारों ने कार से हलकी टक्कर लग जाने के बाद जमकर उपद्रव किया। अपने साथियों को बुलाकर कार पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की और गहने से भरा बैग लूट कर भाग निकले। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

डालीगंज बरौलिया निवासी शादाब के मुताबिक वह सोमवार को इनोवा कार से परिवार के लगभग सात लोगों को लेकर सीतापुर बिसवां के मेहंदीपुर एक शादी समारोह में जा रहे थे। बीकेटी के बड़ी बाजार के पास पहुंचे तो भीड़ की वजह से सामने से उलटी दिशा से एक टैम्पो और उसे ओवरटेक करता हुआ एक पल्सर बाइक सवार अचानक सामने आ गया।

ये भी पढ़ें – यूपी निकाय चुनाव: भाजपा ने 35 बागियों को छह साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

ये भी पढ़ें – यूपी निकाय चुनाव: उपमुख्यमंत्री केशव ने मांगा वोट, बोले- विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनना जरूरी

चालक अदनान ने पूरी कोशिश की, लेकिन बाइक और इनोवा में मामूली टक्कर हो गई। इसमें न तो किसी को चोट लगी न कोई वाहन क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन इसके बाद भी बाइक सवार युवक जबरन उलझ गए। इस दौरान अपने साथियों को फोन कर बुला लिया। एक टैम्पो में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने कार पर पथराव शुरू कर दिया। इससे कार में बैठी महिलाओं व बच्चों में चीख पुकार मच गई।

यह देख व्यापारियों ने हस्तक्षेप किया तो आरोपी भाग निकले। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपियों पर कार्रवाई का आश्वासन देकर पीड़ितों को थाने ले गई। वहां मुस्तरी निवासी डालीगंज ने लिखित तहरीर दी। इसमें बताया कि हमलावर युवक उनके हाथ से एक बैग छीन ले गए, जिसमें डेढ़ लाख रुपये का एक हार, झुमकी का सेट व 10 हजार रुपये कैश था। पुलिस के मुताबिक तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *