[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके के कैंपवेल रोड पर मो. हसीन अंसारी की सोने-चांदी के जेवरात की दुकान है। मंगलवार दोपहर को टप्पेबाज वहां सोने की चेन लेने पहुंचा। उसने कई सोने की चेन देखी। एक चेन पसंद आने पर उसे अपने गले में पहन लिया। इसके बाद धीरे से बाहर निकला। बाइक स्टार्ट कर निकल गया। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। फुटेज में दिखे युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
कैंपवेल रोड पर रहने वाले मो. हसीन की घर में ही सोने-चांदी की दुकान है। हसीन के मुताबिक मंगलवार दोपहर 01:35 बजे एक युवक पहुंचा। उसने बाइक बाहर खड़ी की और दुकान के अंदर आ गया। उसने सोने के लाकेट दिखाने के लिए कहा। हसीन लाकेट दिखाने लगे। इसके बाद रुपये एटीएम से निकालने का झांसा देकर चला गया। कुछ देर बाद लौटा और उसने हसीन से सोने की चेन दिखाने को कहा। सोने की चेन दिखाने लगे।
ये भी पढ़ें – लखनऊ से हमेशा जुड़े रहे फिल्म निर्माता, निर्देशक व अभिनेता सतीश कौशिक
ये भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड: शूटरों के एनकाउंटर पर मायावती ने उठाया सवाल, कहा- सरकार क्या दूसरा विकास दुबे कांड करेगी
इस बीच उसने गले में चेन डाली और मौका पाते ही बाहर भागकर बाइक स्टार्ट की और चला गया। हसीन शोर मचाते हुए उसके पीछे भागे लेकिन टप्पेबाज को पकड़ नहीं सके। हसीन ने वारदात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो टप्पेबाज की फुटेज और बाइक का नंबर मिल गया। प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज विकास राय के मुताबिक सराफा कारोबारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और बाइक नंबर के आधार पर टप्पेबाज की तलाश की जा रही है।
[ad_2]
Source link