[ad_1]

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मोहनलालगंज सीएचसी में मौत के बाद पांच किमी तक ठेलिया पर शव ले जाने के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खफा हैं। उन्होंने सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएचसी प्रभारी की लापरवाही सामने आने पर उन पर कार्रवाई होगी। सीएमओ का कहना है कि जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई है। सीतापुर निवासी पिंटू (60) मोहनलालगंज के शंकरबक्श खेड़ा गांव में कबाड़ का धंधा करता था। बुधवार को गांव के पास पुलिया से गिरकर घायल हो गया था।
आर्थिक तंगी के कारण वह दो दिनों तक घर पर रुका रहा। शनिवार को हालत गंभीर होने पर पत्नी अनीशा उसे ठेलिया पर लादकर सीएचसी लाई। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी ने शव को घर तक ले जाने के लिए मदद की गुहार लगाई। कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। नतीजा ठेलिया पर शव लादकर पत्नी पांच किमी तक ले गई।
ये था पूरा मामला – ठेले पर पति का शव… पीछे-पीछे पत्नी, जिसने भी देखा ठिठक गया
ये भी पढ़ें – साक्षात्कार: अखिलेश बोले- BJP को हटाने के लिए क्षेत्रीय दलों का सहयोग करे कांग्रेस, अतीक को लेकर दिया ये जवाब
रविवार को सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में खलबली मच गई। सीएमओ डॉ. मनोज ने बताया कि एडिशनल सीएमओ डॉ. आरवी सिंह व डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा को मामले की जांच सौंपी गई है।
विपक्षी राजनीतिक दलों ने कसा तंज
ठेलिया पर शव ले जाने का मामला सोमवार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। राजनीतिक दलों ने ट्विटर पर स्वास्थ्य महकमें की खूब फजीहत की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ठेले पर यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था का तंज कसते हुए टि्वटर पर पोस्ट डाली। वहीं ठेलिया पर शव ले जाने के मामले में फजीहत के बाद अफसर उसमें लीपापोती करने में जुटे हैं। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के अफसर मामले को दबाने में जुटे थे।
[ad_2]
Source link