Lucknow: पटाखे की दुकान में हुए धमाके में मालिक व दो कर्मचारी झुलसे, एक की हालत गंभीर

[ad_1]

Blast in a cracker shop in Itaunga in Lucknow.

धमाके में हुए घायल।
– फोटो : amar ujala

विस्तार

लखनऊ के इटौंजा कस्बे के महोना इलाके में बुधवार सुबह एक पटाखे की दुकान में तेज धमाका हुआ। हादसे में दुकान मालिक व दो कर्मचारी झुलस गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद तीनों को सिविल अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। दमकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। जांच पूरी होने के बाद धमाके की वजह साफ होगी।

महोना में आरिफ की पटाखे की दुकान है। डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि बुधवार सुबह दुकान में आरिफ व उनके कर्मचारी धौहरारा लखीमपुर के आमीन व अटरिया के रहमत अली मौजूद थे। पटाखा बनाने का काम कर रहे थे। तभी अचानक से तेज धमाका हो गया।

धमाका इतना तेज था कि आसपास दहशत फैल गई। दुकान में मौजूद तीनों लोग झुलस गए। इलाकाई लोगों ने घायलों को इटौंजा सीएचसी पहुंचाया। वहां से उनको सिविल रेफर किया गया। आरिफ की हालत नाजुक है। डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरिफ के पास पटाखा दुकान व भंडारण का लाइसेंस है। उसका सत्यापन कराया जा रहा है। धमाका कैसे हुआ इसकी तफ्तीश की जा रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *