[ad_1]

– फोटो : डेमो
विस्तार
इकाना स्टेडियम में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल का मैच होगा। इसके चलते शहीद पथ पर दोपहर तीन से रात 12 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा।
शहीद पथ पर रोडवेज व प्राइवेट बसें और ऑटो भी नहीं चलेंगे। सिटी बसें शहीद पथ पर हुसड़िया व सुशांत गोल्फ सिटी के बीच नहीं रुकेंगी। निजी वाहनों, किराये की टैक्सी पर रोक नहीं होगी। मैच के दिन शहीद पथ की सर्विस रोड पर भी ई रिक्शा नहीं चलेगा।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने लोगों से शहीद पथ की जगह वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने के लिए कहा है। दर्शकों से अपील है कि 07.30 बजे से शुरू हो रहे मैच के लिए शाम छह से रात आठ बजे के पीक आवर से बचें और इसके पहले या बाद में पहुंचें।
कुछ यूं रहेगी यातायात की व्यवस्था
– सुल्तानपुर रोड पर वाहन अमूल तिराहे से डायवर्ट होंगे। अर्जुनगंज या कैंट की ओर से आ रहे वाहन कटाई पुल से जा सकेंगे।
– अर्जुनगंज की ओर से आने वाले ऑटो, ई रिक्शा अहिमामऊ से बाएं मुड़कर पीएचक्यू, यूपी 112, मातृत्व अस्पताल के पीछे वाली सड़क पर सवारी उतारेंगे। पीएचक्यू के सामने से होते हुए जी-20 तिराहे से गोमतीनगर की तरफ जा सकेंगे।
– सुल्तानपुर रोड से आने वाले ऑटो, ई रिक्शा बाएं मुड़कर लूलू मॉल की ओर जाकर सवारी उतारेंगे। अहिमामऊ चौराहे से 500 मीटर में न सवारी उतारेंगे, न बैठाएंगे।
– किराये के वाहन भी हुसड़िया से सुशांत गोल्फ सिटी के बीच शहीद पथ पर न सवारी बैठाएंगे और न उतारेंगे।
– एयरपोर्ट की ओर से आने वाले वाहन अहिमामऊ से पहले सवारी उतारेंगे।
– जिन निजी वाहन स्वामियों के पास गाड़ी का पास होगा, वे अहिमामऊ से एचसीएल की तरफ जाकर वाटर टैंक तिराहे से प्लासियो होते हुए तय पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
– जिनके पास गाड़ी का पास नहीं होगा, वे भी अहिमामऊ से एचसीएल होकर जाएंगे। पहले आने वालों को प्लासियो में पार्किंग दी जाएगी।
– प्लासियो की पार्किंग भरने पर वाटर टैंक तिराहे से एचसीएल के बीच वाहन खड़े होंगे।
– दो पहिया वाहन अहिमामऊ से एचसीएल तिराहा होते हुए प्लासियो मॉल के पीछे खड़े किए जाएंगे।
– पीएचक्यू, यूपी 112 मुख्यालय के पीछे की सड़क की तरफ अस्थायी पिक एंड ड्रॉप स्टैंड होगा, जहां निजी वाहन, ऑटो रिक्शा सवारी उतार व बिठा सकेंगे।
[ad_2]
Source link