[ad_1]

कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर मंगलवार को राजधानी में यातायात बदला रहेगा। पुराने लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक का रूट बदला रहेगा। यात्रा रायबरेली से मोहनलालगंज, पीजीआई, उतरेठिया अंडरपास चौराहा, तेलीबाग चौराहा से बाएं बंग्लाबाजार चौराहा, जेल रोड चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, लोको चौराहा, केकेसी पेट्रोल पंप तिराहा, नत्था तिराहा, नाका चौराहा, बांस मंडी चौराहा, कैसरबाग अशोकलाट चौराहा, सुभाष चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, डालीगंज पुल चौराहा, शाहमीना तिराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, चौक चौराहा, घंटाघर चौराहा होकर निकलेगी।
यहां से कोनेश्वर चौराहा, बालागंज चौराहा, सफेद मस्जिद चौराहा, दुबग्गा तिराहा, बुद्धेश्वर ओवरब्रिज, तिकुनिया तिराहा, पुराना पारा थाना तिराहा, बाराबिरवा चौराहा, पीकेडली तिराहा, कृष्णानगर तिराहा, नीलम फार्मेसी तिराहा, पुरानी चुंगी तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर मोड, शहीद पथ (कानपुर रोड) तिराहा, अमौसी वीआईपी तिराहा, नादरगंज तिराहा, स्कूटर इंडिया चौराहा, जुनाबगंज तिराहा, कटी बगिया तिराहा होकर जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। इमरजेंसी में वाहनों को प्रतिबंधित मार्ग से भी निकलवाएगी।
ये भी पढ़ें – विपक्षी गठबंधन को सबसे बड़ा झटका: UP में सपा और कांग्रेस के बीच नहीं होगा गठबंधन, दोनों अलग-अलग लड़ेंगे चुनाव
ये भी पढ़ें – स्वामी प्रसाद ने सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से दिया इस्तीफा, बोले- अपनी पार्टी के लिए काम करूंगा
ऐसी होगी डायवर्जन व्यवस्था
– पक्का पुल चौराहे से इमामबाड़े की तरफ से आने वाला सामान्य यातायात घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेगा। यह रूमी गेट पुलिस चौकी चौराहे से बाएं चौक चौराहा अथवा कुडियाघाट मोड़ होकर जा सकेगा।
– कोनेश्वर मंदिर चौराहे से घंटाघर की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। यह चौक चौराहा होते हुए जा सकेगा।
– कुड़ियाघाट की ओर से घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे। रूमी गेट, नींबू पार्क, चौक चौराहा होकर जाना पड़ेगा।
– छोटा इमामबाड़ा की तरफ से आने वाला यातायात घंटाघर की तरफ नहीं जा सकेगा। यह तहसीनगंज चौराहा, कोनेश्वर तिराहा, चौक चौराहा होकर जा सकेगा।
[ad_2]
Source link