Lucknow: संगीत समारोह में गए युवक की गोली लगने से मौत, जमानत पर रिहा दबंग की फायरिंग में बना निशाना

[ad_1]

A man went to sister's wedding died in firing in barabanki.

मृतक आयुष खरे।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


राजधानी लखनऊ के कैसरबाग इलाके में रविवार को दोस्त के घर रतजगा (शादी से पहले होने वाले संगीत समारोह) में गए एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कैसरबाग कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। हर्ष फायरिंग और रंजिश में हत्या के पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।

निशातगंज की पेपर मिल कॉलोनी निवासी आयुष खरे (22) के दोस्त कैसरबाग सब्जी मंडी निवासी गौतम सोनकर की बहन की 15 दिसंबर को शादी है। रविवार को गौतम के घर में रतजगा समारोह था, आयुष भी वहां गया था। देर रात दो से ढाई बजे के दौरान कार्यक्रम में की गई फायरिंग में आयुष के सीने में दाहिनी ओर गोली लग गई। वहां मौजूद लोग आयुष को आनन-फानन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें – मोहन यादव को सीएम बनाए जाने पर सपा के प्रमुख नेताओं ने साधी चुप्पी, किसी ने भी फोन नहीं उठाया

ये भी पढ़ें – दूसरे राज्यों में CM से डिप्टी सीएम तक रह चुके हैं मोहन यादव के अलावा ये नेता, यूपी के नेताओं ने जमाई धाक

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि आयुष के पिता राज बहादुर खरे की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। गोली चलाने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। आयुष के पिता राज बहादुर खरे मोटर वर्कशॉप में काम करते थे। परिवार में मां अनुपमा, बड़ी बहन इला और इति हैं। आयुष सबसे छोटा और इकलौता बेटा था।

पिता को हादसे में घायल होने की दी गई खबर

आयुष के पिता राज बहादुर खरे ने बताया कि रविवार रात 2:37 बजे बेटे के मोबाइल फोन से कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि आयुष का एक्सीडेंट हो गया है और वह सिविल अस्पताल में भर्ती है। आयुष के परिजन जब सिविल अस्पताल पहुंचे तो बताया गया कि उसकी मौत हो गई है और शव मोर्च्युरी में रखा गया है। सुबह आयुष के परिजनों को पता चला कि आयुष की मौत हादसे में नहीं, बल्कि गोली लगने से हुई है। तब परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी।

उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतजगा में कैसरबाग इलाके का एक दबंग और उसके कुछ साथी भी आए थे। पता चला कि दबंग ने अवैध असलहे से फायरिंग की, तभी आयुष को गोली लग गई। ये दबंग कुछ दिनों पहले ही जमानत पर रिहा होकर आया था, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। डीसीपी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *