Maa Annapurna Jayanti: मां अन्नपूर्णा की कृपा से भरता है अन्न-धन का भंडार, आज भक्तों में बंटेगा प्रसाद

[ad_1]

Maa Annapurna Jayanti: The storehouse of food and wealth is filled with the grace of Maa Annapurna, today Pras

मां अन्नपूर्णा का दरबार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भगवान शिव को अन्न की भिक्षा देने वाली मां अन्नपूर्णा का जन्मोत्सव मंगलवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। अन्न की देवी मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा अवसर माना जाता है। जयंती के दिन मां अन्नपूर्णा की पूजा करने के साथ-साथ उनकी व्रत कथा पढ़ने या सुनने से जीवन में सुख, सौभाग्य और खुशहाली आती है।

अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी महाराज ने बताया कि धार्मिक मान्यता है इसी दिन मां अन्नपूर्णा धरती पर प्रकट हुई थीं। इसलिए अन्नपूर्णा जयंती 26 दिसंबर यानी मंगलवार को मनाई जाएगी। इस दिन विधि-विधान के साथ माता अन्नपूर्णा की उपासना करने से घर का भंडार अन्न-धन से भरा रहता है। मां अन्नपूर्णा को देवी पार्वती का रूप माना जाता है। कहते हैं कि एक बार धरती पर अन्न की कमी हो गई थी, जिस वजह से चारों तरफ भुखमरी छा गई। लोग अन्न के एक-एक दाने के लिए भी तरसने लगे थे। तब पृथ्वीवासियों की यह दशा देखकर उनके कष्ट दूर करने के लिए माता पार्वती अन्नपूर्णा के रूप में अवतरित हुई थीं। मान्यताओं के अनुसार, जिस घर में मां अन्नपूर्णा की कृपा दृष्टि रहती है, वहां का रसोईघर सदैव अन्न-धन से भरा रहता है।

 

संसार का भरण पोषण करती हैं मां अन्नपूर्णा

देवी मां अन्नपूर्णा संसार का भरण पोषण करती हैं। ऐसे में अन्नपूर्णा जयंती के दिन रसोईघर की अच्छे से सफाई कर लें। इसके बाद रसोईघर समेत पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें। ल्हा, गैस स्टोव की विधिपूर्वक पूजा करें। अन्नपूर्णा जयंती के दिन घर के चूल्हे का कुमकुम, चावल, हल्दी, धूप-दीप और फूलों से पूजन करें। रसोई घर में मां अन्नपूर्णा की मूर्ति या तस्वीर के सामने एक दीपक भी जलाएं। इस दिन माता अन्नपूर्णा के साथ ही भोलेनाथ और मां पार्वती की भी पूजा करें।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *