Maa Vaishno Devi: यात्रा में इजाफा, धर्मनगरी से भवन तक गूंज रहे जयकारे, मां वैष्णो देवी की यात्रा के प्रति बड़ा उत्साह

[ad_1]

Maa Vaishno Devi

Maa Vaishno Devi
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

धर्मनगरी कटड़ा में इस सप्ताह यात्रा में कुछ इलाफा हुआ है। बढ़ती ठंड के बीच धर्मनगरी से लेकर भवन तक मां के जयकारे गूंज रहे हैं। यात्रियों में मां के दर्शनों के प्रति खासा उत्साह हैं। शनिवार शाम छह बजे तक 28315 हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।

वीकेंड को छोड़ बीस से पचीस हजार भक्त रोजाना मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। रविवार को बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा। साथ ही ठंडी हवाएं चलने से पारे में गिरावट आई है। उधर, दिनभर हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार और रोपवे सुविधा जारी रही, जिसका भक्तों ने लाभ उठाया है। वहीं, नववर्ष के आगमन को लेकर वैष्णो देवी भवन के साथ ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगी है। हर तरफ श्रदालुओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है। साल के आखिरी दिन और नववर्ष पर और ज्यादा भीड़ पहुंचने की संभावना है। 

मौजूदा साल में 23 दिसंबर तक 8919904 श्रदालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 23 दिसंबर को 23318 श्रदालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई है। शनिवार को वीकेंड पर शाम छह बजे तक करीब 25985, शाम सात बजे तक 28315 हजार मां के दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। अभी पंजीकरण कक्ष बंद होने में समय है। उधर, आरएफआईडी यात्रा कार्ड की जांच के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन की आरे से जवान तैनात किए हैं। लगातार स्कैनर के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड की जांच की जा रही है। साथ ही श्रदालुओं को दर्शन के समय और अटका आरती में बैठने के लिए मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।

विस्तार

धर्मनगरी कटड़ा में इस सप्ताह यात्रा में कुछ इलाफा हुआ है। बढ़ती ठंड के बीच धर्मनगरी से लेकर भवन तक मां के जयकारे गूंज रहे हैं। यात्रियों में मां के दर्शनों के प्रति खासा उत्साह हैं। शनिवार शाम छह बजे तक 28315 हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।

वीकेंड को छोड़ बीस से पचीस हजार भक्त रोजाना मां के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। रविवार को बादल छाए रहने से मौसम ठंडा रहा। साथ ही ठंडी हवाएं चलने से पारे में गिरावट आई है। उधर, दिनभर हेलिकॉप्टर सेवा, बैटरी कार और रोपवे सुविधा जारी रही, जिसका भक्तों ने लाभ उठाया है। वहीं, नववर्ष के आगमन को लेकर वैष्णो देवी भवन के साथ ही धर्मनगरी श्रद्धालुओं से गुलजार होने लगी है। हर तरफ श्रदालुओं की चहल-पहल देखने को मिल रही है। साल के आखिरी दिन और नववर्ष पर और ज्यादा भीड़ पहुंचने की संभावना है। 

मौजूदा साल में 23 दिसंबर तक 8919904 श्रदालु मां वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। वहीं, 23 दिसंबर को 23318 श्रदालुओं ने मां के दरबार में हाजिरी लगाई है। शनिवार को वीकेंड पर शाम छह बजे तक करीब 25985, शाम सात बजे तक 28315 हजार मां के दरबार में हाजिरी लगा चुके थे। अभी पंजीकरण कक्ष बंद होने में समय है। उधर, आरएफआईडी यात्रा कार्ड की जांच के लिए श्राइन बोर्ड प्रशासन की आरे से जवान तैनात किए हैं। लगातार स्कैनर के साथ आरएफआईडी यात्रा कार्ड की जांच की जा रही है। साथ ही श्रदालुओं को दर्शन के समय और अटका आरती में बैठने के लिए मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *