Madhepura: अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

[ad_1]

Youth dies after being hit by uncontrolled highway

मृतक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जिले में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंद दिया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड-09 फरीदाबाद मोहल्ला निवासी मो. एनुल के बेटे मो. समीर के रूप में हुई। वहीं, बाइक के पीछे बैठे घायल युवक की पहचान मो. जैनुल के बेटे मो. गोलू के रूप में हुई।  

बताया गया कि मो. समीर अपने दोस्त मो. गोलू के साथ बाजार गया था। इसी दौरान पीएस कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में बाइक चला रहे मो. समीर गंभीर रूप से घायल गए। वहीं पीछे बैठे मो. गोलू बाइक से दूर फेंका गया। इस कारण वह बच गया। आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।

शव पीएम के लिए भेजा

घटना से आक्रोशित लोगों ने पुरानी बाजार में रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस लोगों को समझा कर तुरंत जाम हटवा दिया। मृतक का पिता मो. एनुल ठेला चलाता है। उन्होंने बताया कि मो. समीर चार भाई में दूसरे नंबर पर था। वह एक गैरेज में बाइक मैकेनिक का काम करता था। जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता था। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *