[ad_1]

सकरपुरा में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सकरपुरा में हुए ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गुरुवार को कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मधेपुरा एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी।
जमीन को लेकर हुआ था विवाद
उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल सुपारी किलर अमरेंद्र शाह तथा निरंजन शाह पेशेवर अपराधी हैं। इनके विरुद्ध पूर्व से ही अन्य थानों में कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य नारायण शाह, अनीता देवी और उनके पुत्र प्रद्युम्न शाह की हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई थी।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
इधर, गिरफ्तार आरोपियों में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के कोल्हायपट्टी डुमरिया निवासी अमरेंद्र शाह, सकरपुरा निवासी रामनारायण शाह, निरंजन शाह, अभिषेक कुमार, सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के सुखासन निवासी बबलू शाह, शकरपुरा निवासी अमरजीत कुमार, अनिल साह की पत्नी चंदन देवी, सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटैया निवासी विनोद कुमार और सहरसा जिला के नवहट्टा थाना क्षेत्र के चौतारा पोखरभिंडा निवासी नीरज कुमार साह शामिल है।
[ad_2]
Source link