Madhepura Crime: जमीन विवाद में 70 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

Madhepura Crime 70 year old man shot dead in land dispute

बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मधेपुरा में आपसी जमीन विवाद में एक 70 साल के व्यक्ति की सोए हुए अवस्था में गोली मारकर कर हत्या कर दी गई। मामला चौसा थाना क्षेत्र के रसलपुर धुरिया पंचायत स्थित धरहरा टोला का है। यहां रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने दीपनारायण सिंह नामक व्यक्ति की सोए हुए अवस्था में गोली मारकर हत्या कर दी। 

बताया जा रहा है कि मृतक दीपनारायण सिंह और पड़ोस में रहने वाले सुभाष सिंह से करीब दो साल से भूमि विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर पूर्व में भी चौसा थाना में मामला दर्ज था। वहीं, बीते 14 सितंबर को भी दोनों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी, जिसमें सुभाष सिंह के गुर्गों ने दीपनारायण सिंह को जान से मारने की धमकी दिया था।

परिजनों के मुताबिक, भूमि विवाद में ही बुजुर्ग दीपनारायण सिंह की गोली मारकर हत्या की गई। हालांकि, हत्या के बाद मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है। बहरहाल, घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज के नवपदस्थापित एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की गई। तत्काल पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की जा रही है। आवेदन प्राप्त होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घटना में शामिल दोषी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *