Magh Mela : माघ मेले में तपस्वियों के बीच दागी बाबाओं के भी शिविर, बनाए गए चित्र वाले भव्य द्वार

[ad_1]

Magh Mela 2023 :माघ मेले में लगा आसाराम बापू का शिविर।

Magh Mela 2023 :माघ मेले में लगा आसाराम बापू का शिविर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

माघ मेले में कल्पवासियों, तपस्वियों के बीच दागी बाबाओं के भी शिविर लगे हैं। दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम बापू का अनुयायियों ने मंदिर बनाया है तो जेल में बंद राम सुभग दास बिनैका बाबा का भी भव्य स्वागत द्वारों वाला शिविर सजा है। आसाराम बापू को धर्म विरुद्ध आचरण को लेकर कुंभ में ब्लैक लिस्ट किया जा चुका है। फिलहाल इन बाबाओं के शिविरों में भक्तों की भीड़ लग रही है।

आसाराम बापू का शिविर परेड ग्राउंड में काली मार्ग उत्तरी पटरी पर लगा है। आसाराम बापू की संस्था योग वेदांत सेवा समिति को 555 वर्ग गज भूमि आवंटित की गई है। इस माघ मेले में आसाराम बापू की संस्था को भूमि के साथ बिजली, पेयजल और शौचालय की मूलभूत सुविधाएं भी दी गई हैं।सिर्फ टिन, टेंटेज नहीं दिया गया है। सत्संग पंडाल में अनुयायियों ने आसाराम बापू का चित्र रखकर भव्य मंदिर बनाया है। इस मंदिर में श्रद्धालु साष्टांग दंडवत होते हैं। वहां आसाराम के चित्र के आगे सुबह 5:30 बजे पूजा आरंभ हो जाती है।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *