Maha Shivratri 2023: हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर पुलिस ने लागू किया ट्रैफिक प्लान, आने से पहले जरूर पढ़ें

[ad_1]

हरिद्वार में वाहन

हरिद्वार में वाहन
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

विस्तार

कांवड़ मेले के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर, देहरादून-गढ़वाल और कुमाऊं-यूपी से हरिद्वार में अलग-अलग रूटों से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए सोमवार से यातायात डायवर्जन रूट प्लान लागू कर दिया है। 18 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व स्नान तक यह प्लान लागू रहेगा। हरिद्वार में रुकने वाले वाहनों के लिए पार्किंग भी निर्धारित कर दी है। शहर में बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित होगा।

Maha Shivratri 2023: बोल बम के जयघोष से गूंजने लगी हरकी पैड़ी, जल भरने के लिए पहुंचने लगे कांवड़िए

सोमवार से लागू रूट प्लान

  •  हरिद्वार/सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन बहादराबाद-रुड़की-पुरकाजी-मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन देहरादून/ऋषिकेश-मोहंड चौकी-बिहारीगढ़-सहारनपुर-देवबंद- बागोवाली चौराहा-भोपा बाईपास ओवरब्रिज-बिलासपुर कट जानसठ-मीरापुर-मोंटी तिराहा-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहन सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मंडावर-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।
  • देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले छोटे वाहन नेपालीफार्म-रायवाला भूपतवाला-रोड़ीबेलवाला-आनन्दवन समाधी कट से फ्लाई ओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे-सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मंडावर-बिजनौर से आवाजाही करेंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *