Maharajganj: होली का जश्न मना रहे युवकों की टोली में हुआ विवाद, एक युवक की मौत

[ad_1]

मौके पर जुटी पुलिस।

मौके पर जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

महराजगंज जिले में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा टोला घडबुडवां में होली का जश्न मना रहे युवकों की टोली में विवाद हो गया। अबीर लगाने को लेकर हुए मारपीट में एक 18 साल के दीपक चौधरी की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महम्मदा टोला घडबुडवां नंदलाल के परिवार के लिए होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली खेलने के दौरान डीजे पर डांस करते हुए कुछ युवकों की टोली के बीच कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई। लगभग अधिक संख्या में युवकों ने दीपक की जमकर धुनाई कर दी, इतने से जी नहीं भरा तो घर जाते समय रास्ते में रोककर दोबारा उसे मारा पीटा।

घटना के बाद दीपक अपने घर जाकर सो गया। काफी देर तक जब नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने गए, लेकिन वह अचेत ही रहा। परिजन उसे लेकर सीएचसी परतावल गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया है।  

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सीओ सदर अजय सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्दी सारे आरोपी को कर लिए जाएंगे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *