[ad_1]

महराजगंज जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है। यहां मरीज के काउंसलिंग को लेकर जिला अस्पताल में एक डॉक्टर और काउंसलर के बीची कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई। अस्पताल में सुबह ओपीडी शरू हुई। मरीज बीमारी से संबंधित डॉक्टर को दिखाने ओपीडी में पहुंचे। डॉक्टर ने संबंधित जांच व दवाई लिखी। तभी एक डॉक्टर के पास अचानक बंद कमरे में शोरगुल होने लगा।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज की कांउसलिंग कराने की जरूरत महसूस हुई। काउंसलर को बुलाया गया। वहां काउंसलर से मरीज को देखने के लिए कहा गया। काउंसलर ने कहा गया कि आप पर्चे पर लिख दीजिए। हमारा कोई कक्ष निर्धारित नहीं है। हम दूसरे कमरे में काउंसलिंग कर देंगे।
इसे भी पढ़ें: कलक्टर से पंडित जी ने सीखा था सियासी दांवपेच, यूं ही नहीं हासिल थी महारत
इसी बात को लेकर अंदर खुब हाथापाई हुई। इसे देखकर मरीज और तीमारदार भी परेशान रहे। थोड़ी देर बाद अधिकारियों को हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एपी भार्गव ने बताया कि कोई बात नहीं थी। समझा बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया।
[ad_2]
Source link