Maharashtra: जिससे हुआ विवाद अब उसके साथ कैसे निभाएंगे एकनाथ शिंदे! इस मामले के चलते गिरा दी थी एमवीए सरकार

[ad_1]

Maharashtra: How will Eknath Shinde deal with ajit pawar? MVA government was toppled due to this matter

Maharashtra
– फोटो : Amar Ujala/Sonu Kumar

विस्तार


महाराष्ट्र की राजनीति ने इस वक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके साथ गए नेताओं को फिलहाल दोराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है। क्योंकि जिन अजित पवार के वित्त मंत्री रहते हुए एमवीए गठबंधन से एकनाथ शिंदे और उनके विधायकों ने अलग होने का निर्णय लिया था। अब फिर से अजीत पवार के उपमुख्यमंत्री बनने और मिलने वाले मंत्रालय को लेकर आपसी तकरार होनी शुरू हो गई है। फिलहाल एकनाथ शिंदे और उनकी पूरी कैबिनेट के मंत्रियों ने एक बार बुधवार दोपहर को बड़ी बैठक की। महाराष्ट्र सियासी हालात इस कदर के उफान पर है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने बुधवार के ज्यादातर जरूरी कार्यों को रद्द कर दिया।

यह भी पढ़ें: NCP Crisis: किसके दम पर साहेब से कह बैठे अजित पवार, आप कब होंगे रिटायर? क्या विपक्षी एकता के लिए होगी मुश्किल

अजित पवार को लेकर ही गिराई थी एकनाथ और उनके विधायकों ने सरकार

महाराष्ट्र में सियासी संकट पिछले साल तब आना शुरू हुआ था, जब एमवीए (महाविकास अघाड़ी) सरकार में वित्त मंत्री रहते हुए अजित पवार के ऊपर शिवसेना के विधायकों ने बजट न देने का आरोप लगाना शुरू किया था। राजनीतिक विश्लेषक हिमांशु शितोले कहते हैं कि पुरानी सरकार में बगावत की शुरुआत ही अजित पवार को लेकर शुरू हुई थी। वह कहते हैं कि कई विधायकों ने आरोप लगाने शुरू किए थे कि अजित पवार के वित्त मंत्री रहते हुए वह शिवसेना के विधायकों को विकास कार्य का बजट नहीं दे रहे हैं। जबकि एनसीपी के विधायकों को अजित पवार न सिर्फ समय रहते बजट जारी कर रहे हैं, बल्कि अतिरिक्त बजट भी देकर शिवसेना को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले को लेकर विरोध इतना ज्यादा बढ़ा कि एकनाथ शिंदे ने पार्टी में बगावत करते हुए अपने साथ 40 से ज्यादा विधायकों को जोड़कर एमवीए की सरकार को गिरा दिया था।






[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *