[ad_1]

हरिद्वार रवाना होते शिव भक्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महाशिवरात्रि पर्व के निकट आते ही जट्टारी कस्बा में शिव भक्ति की बयार बहने लगी है। शिव भक्तों ने कांवड़ में गंगाजल लाने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को कस्बा से जय शिव कांवड़ मंडल के 30 युवाओं का जत्था गुरु मोहन शर्मा के नेतृत्व में गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार रवाना हुआ।
रवानगी से पहले शिवभक्तों ने मोहल्ला पांचविसा के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और कंधे पर पुरानी कांवड़ लेकर ढोल-नगाड़ों के बीच नृत्य करते हुए जरतौली मोड़ पर पहुंचे। शिवभक्तों का कस्बा के व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जरतौली मोड़ से कैंटर में बैठकर कांवड़ियों का जत्था हरिद्वान रवाना हो गया। 18 फरवरी को शिव भक्त कांवड़ लेकर लौटेंगे और हरिद्वार से लाए गए पवित्र गंगाजल से प्राचीन शिव मंदिर और अंडारेश्वर मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे।
इस अवसर पर हरचरणलाल पचौरी, देवीचरण लाल शर्मा, दिनेश पालीवाल, सुशील शर्मा, चिंटू चौधरी, संजय पचौरी, औतारी चौधरी, छोटू पालीवाल, पवन पालीवाल, अतुल शर्मा, हनी शर्मा, कौशल शर्मा, जीतू शर्मा, अनुज शर्मा, सुमित वर्मा, पवन पालीवाल, सुरजीत रायका, दौलत शर्मा, ग्रीस पालीवाल, टिंकू, भोला, सचिन शर्मा, राहुल, रामभक्त दक्ष पंडित, अर्जुन सिंह, पवन सिंह, रामावतार शर्मा आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link