Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बाबा के भक्त बनाएंगे नया रिकॉर्ड, जानें प्रवेश-निकास और दर्शन के बारे में

[ad_1]

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाशिवरात्रि पर शिव की नगरी शिवभक्तों से बम-बम रहेगी। बाबा विश्वनाथ के धाम में भक्तों के दर्शन का नया रिकॉर्ड बनेगा। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के भीड़ प्रबंधन के लिए धाम के चौक क्षेत्र में श्रद्धालुओं की कतार लगाई जाएगी। गोदौलिया से मैदागिन तक जगह-जगह स्टील की बैरिकेडिंग की गई है और बांस-बल्लियों को भी गलियों के मुहाने पर लगाया गया। श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को चारों प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकास दिया जाएगा। श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन करेंगे और बाहर से ही लगाए गए पात्रों के जरिये जल व प्रसाद चढ़ा सकेेंगे। 

मंदिर प्रशासन के अनुसार पिछले साल जहां पांच लाख से अधिक शिवभक्तों ने महाशिवरात्रि पर बाबा दरबार में हाजिरी लगाई थी। वहीं इस बार यह आंकड़ा डेढ़ गुना अधिक होगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन का खाका तैयार किया गया है। ढुंढिराज और ज्ञानवापी गेट से आने वाले श्रद्धालुओं के निकास का अलग-अलग इंतजाम किया गया है। ढुंढिराज गेट वाले श्रद्धालुओं को ज्ञानवापी मार्ग से और ज्ञानवापी गेट वाले श्रद्धालुओं को कचौड़ी गली की तरफ से बाहर निकाला जाएगा। वहीं सरस्वती फाटक से प्रवेश वाले उसी रास्ते से वापस लौटेंगे और गंगा द्वार से आने वाले श्रद्धालु भी उसी रास्ते से बाहर जाएंगे। मंदिर प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व सुगम दर्शन के लिए मंदिर चौक में ही जिगजैग कतार लगाई जाएगी। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *