Mahashivratri vrat:18 फरवरी को क्यों मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, क्या है व्रत रखने की मान्यता ?

[ad_1]

महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

महाशिवरात्रि व्रत फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को होगा। अर्द्धरात्रिव्यापिनी चतुर्दशी तिथि में ही व्रत करने का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फाल्गुन कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि में चंद्रमा सूर्य के समीप रहता है। अत: वही समय चंद्रमा का शिवरूपी सूर्य के साथ योग मिलन होता है। इसलिए इस चतुर्दशी पर शिव पूजा करने से व्यक्ति को अभीष्टतम पदार्थ की प्राप्ति होती है। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय पांडेय के अनुसार इस वर्ष शनिवार 18 फरवरी को शाम 5:43 मिनट से चतुर्दशी तिथि लग रही है, जो रविवार 19 फरवरी को अपराह्न 3:19 मिनट तक रहेगी। इसलिए 18 को अर्द्धरात्रिव्यापिनी चतुर्दशी प्राप्त होने से 18 फरवरी को ही महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव हैं अर्थात शिव की तिथि चतुर्दशी है। इसलिए प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी में शिवरात्रि व्रत होता है, जो मासशिवरात्रि व्रत कहलाता है।

शिवभक्त प्रत्येक चतुर्दशी का व्रत करते हैं लेकिन फाल्गुन कृष्णपक्ष चतुर्दशी को अर्द्धरात्रि में फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवो महानिशि। शिवलिङ्गतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ।।  ईशान संहिता के इस वाक्य के अनुसार ज्योतिर्लिंग का प्रादुर्भाव हुआ था। ये व्रत सभी कर सकते हैं। इसे न करने से दोष लगता है। प्रो. पांडेय ने बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत व्रतराज के नाम से विख्यात है। शिवरात्रि यमराज के शासन को मिटाने वाली है और शिवलोक को देने वाली है। इसके करने मात्र से सब पापों का क्षय हो जाता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *