[ad_1]

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ।
ख़बर सुनें
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह 31 दिसंबर को होगा। थीम आधारित समारोह इस बार दीक्षा उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। पांच दिवसीय दीक्षा उत्सव की शुरूआत 27 दिसंबर से होगी।
कुलसचिव हरीश चंद ने बताया कि 27 और 28 दिसंबर को सभी विभागों में शैक्षणिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। 29 दिसंबर को विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद की ओर से परंपरागत खेल प्रतियोगिता, गृह विज्ञान विभाग की ओर से भोजन प्रतियोगिता, 30 दिसंबर को ललितकला विभाग की ओर से लोक कला, चित्रकला आधारित प्रदर्शनी और 31 दिसंबर को मंच कला विभाग की ओर से लोक कलाओं पर आधारित लोकनृत्य, देशभक्ति गीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
 25 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति  
स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बीडी पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों को अगर इस सूची पर आपत्ति है तो वह 25 दिसंबर तक गोपनीय विभाग में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। भूतपूर्व, बैक पेपर और अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट लिस्ट में जगह नहीं मिलेगी। 
[ad_2]
Source link