[ad_1]

परिजनों से जानकारी लेती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महोबा जिले में थाना पनवाड़ी क्षेत्र के रावत ग्रेनाइट जमाला में क्रशर प्लांट की मशीन के पट्टे में फंसकर श्रमिक की मौत हो गई। धूल के गुबार के बीच श्रमिक गिट्टी में दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की अनदेखी कर क्रशर प्लांट संचालित होने से घटनाएं हो रही हैं।
थाना कबरई के महेबा गांव निवासी छोटेलाल (45) रावत ग्रेनाइट जमाला में काम करता था। शुक्रवार रात वह क्रशर प्लांट में काम करते समय मशीन के पट्टे की चपेट में आ गया। पट्टे में फंसकर छोटेलाल नीचे गिर गया और ऊपर से गिर रही गिट्टी में दब गया। इस दौरान काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने छोटेलाल को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों का आरोप है कि नियमों की अनदेखी कर क्रशर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। मशीनों की स्क्रीन पर न तो एमएस सीट लगाई गई है और न ही धूल उड़ने से रोकने के लिए वाटर स्प्रिंकलर। जिससे घटनाएं हो रही हैं। थानाध्यक्ष पनवाड़ी शशिकुमार पांडेय का कहना है कि क्रशर मशीन में हाथ फंसने से श्रमिक गिर गया। ऊपर से गिर रही गिट्टी में दबने से मौत हुई है। अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है। घटना की जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link