Mainpuri: अस्थमा और हार्ट से दो मरीजों की मौत, सर्दी के बीच एक सप्ताह में 15 की जा चुकी जान

[ad_1]

Two patients died of asthma and heart in Mainpuri

जिला अस्पताल, मैनपुरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सर्दी के बीच हार्ट और अस्थमा के मरीजों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले एक सप्ताह में जिला अस्पताल पहुंचे 15 मरीजों की मौत हार्ट अटैक और अस्थमा की चिपेट में आने से हुई है। रविवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्र निवासी दो मरीजों की हार्ट अटैक और अस्थमा की चपेट में आने से मौत हो गई।

रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रही। यहां 17 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। इनमें 15 मरीज सांस और हार्ट की दिक्कित से पीड़ित थे। शहर के मोहल्ला नगरिया निवासी 65 वर्षीय मुन्नालाल अस्थमा से पीड़ित थे पिछले कुछ दिनों से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन उनका शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। यहां उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। 

शहर के मोहल्ला नगला पजाबा निवासी रत्नेश कुमार की 50 साल की पत्नी मीरा को शनिवार की रात हार्ट अटैक पड़ा। परिजन उनका मेडिकल कॉलेज सैफई में उपचार करा रहे थे। रविवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

जिला अस्पताल में दर्ज रिकार्ड के अनुसार पिछले एक सप्ताह में जिला अस्ताल में 167 मरीजों को भर्ती कराया गया है। 27 मरीज हालत बिगड़ने पर रेफर किए गए हैं। जबकि ओपीडी में 4500 मरीजों को उपचार दिया गया है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *