Mainpuri: तेज रफ्तार कार ने मां-बेटी सहित तीन को मारी टक्कर, बालिका की मौत… दो की हालत नाजुक

[ad_1]

Daughter died while mother and young man were seriously injured in car collision in Mainpuri

पायल की फाइल फोटो, जाम लगाते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़के किनारे खड़ी मां-बेटी और युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बालिक की मौत हो गई। जबकि मां और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे कार चालक को पकड़ लिया। 

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर गांव के पास हुआ। दोपहर को भोगांव की ओर से कार आ रही थी। ललूपुर गांव निवासी मां-बेटी सड़क किनारे खड़ी थी। कार ने इनको टक्कर मार दी। हादसे में आठ वर्षीय बालिका पायल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मां भावना घायल हो गई। साथ ही पास में ही सिम बेचने का स्टॉल लगाए गांव निवासी लोकपाल भी चपेट में आ गए। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घायल लोकपाल को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज, सैफई के लिए रेफर किया गया है। वहीं टक्कर मारकर भाग रहे चालक को पुलिस ने ईशन नदी के पास से पकड़ लिया है। कार को कब्जे में लिया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *