Mainpuri: दहेज में कार नहीं मिली तो बहू को पीटकर घर से निकाला, कहे ऐसे शब्द कि सुनने वाले हो गए शर्मसार

[ad_1]

in laws beat up daughter in law In Mainpuri threw her out of house for not getting car as dowry

woman crime,
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में अतिरिक्त दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने से गुस्साए ससुरालीजन ने विवाहिता को पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। मायके आने के बाद पीड़िता किशनी थाने पहुंची। यहां तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

किशनी थाना क्षेत्र के गांव बोझा शमशेर गंज निवासी उर्मिला देवी ने थाने में तहरीर दी। पुलिस को बताया कि पुत्री अंजू की शादी करीब 4 वर्ष पूर्व थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव निहालपुर निवासी रजनीश यादव के साथ की है। शादी के कुछ समय बाद से ही पति रजनीश, ससुर जयवीर, सास रत्नेश कुमारी ने पुत्री को परेशान करना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ेंः- रील ने ले ली जान: चलते ट्रैक्टर से नीचे उतरा किशोर, संतुलन खोकर गिरा; ऊपर से गुजर गया ट्रैक्टर और रोटावेटर

अतिरिक्त दहेज में कार की मांग करते हुए मारते पीटते हैं। जब कार की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो दो नवंबर को सभी ने पुत्री को पीटने के बाद घर से बाहर निकाल दिया। पंचायत के दौरान वृद्ध नाना की भी पिटाई की गई। पुत्री को भी ससुरालीजन ने पीटा। किशनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *