Mainpuri: बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, एक युवक की मौत; शहर से गांव लौट रहा था

[ad_1]

young man died in head on collision between bikes in Mainpuri

Accident Demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार की देर शाम सावज तिराहा के पास दो बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली है।

औंछा थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव निवासी अकमेश (20) शनिवार को किसी काम से शहर आया था। देर शाम वह अपनी बाइक से वापस गांव लौट देवपुरा लौट रहा था। बाइक जब औंछा मैनपुरी मार्ग पर सावज तिराहा के पास पहुंची। तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। 

हादसे में अकमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरा बाइक सवार भी चोटिल हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस बीच टक्कर मारने वाली बाइक का चालक वहां से जा चुका था। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। इसके बाद पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। मृतक के चाचा अनिल कुमार ने टक्कर मारने वाली बाइक के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *