[ad_1]

बनारस में मकर संक्रांति
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ये कटा…वो कटा….भक्काटे का शोर पूरे दिन शहर में गूंजता रहा। मकर संक्रांति से एक दिन पहले बच्चों के साथ युवाओं और युवतियों पर पतंगबाजी का खुमार छाया रहा। शनिवार को आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अटा रहा।
लंका, भेलूपुर, लक्सा, गुरुबाग, रथयात्रा, सिगरा, महमूरगंज में बच्चों ने पतंगबाजी की। विभिन्न घाटों, पार्कों व सोसाइटी में भी बच्चों संग युवाओं ने पतंगबाजी की। कई मोहल्ले में युवाओं की टोलियों ने छत पर डीजे सिस्टम लगाकर पतंग उड़ाई। बच्चे कटी पतंगों को लूटने में व्यस्त दिखे। बड़ों ने भी पतंगबाजी का आनंद लिया।
खिचड़ी पर विभिन्न क्लबों और संस्थाओं की ओर से पतंगबाजी प्रतियोगिता कराई जाएगी। क्लब के सदस्य मस्ती करेंगे। जेसीआई काशी शिवा की ओर से नाटी इमली स्थित भरत मिलाप मैदान में पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी। पतंग पर सर्वश्रेष्ठ संदेश लिखने वाले और सबसे ज्यादा पतंग काटने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा। गुजराती समाज की ओर से गोला गली में पतंगबाजी कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link