[ad_1]
मलमास का महीना 18 जुलाई दिन मंगलवार से शुरु होगा. मलमास की समाप्ति 16 अगस्त 2023 को होगी. इस महीने को अधिक मास भी कहते है. इस दौरान सभी शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं. मलमास हर तीन साल में एक बार आता है. पंचांग के अनुसार एक सौर वर्ष में कुल 12 संक्रांति होती है. जिस महिने में कोई संक्रांति नहीं पड़ती है उस महीने को ही अधिकमास कहा जाता है. मलमास में शादी-विवाह, मुंडन, अन्नप्राशन संस्कार, गृह प्रवेश, भूमि पूजन जैसे शुभ काम वर्जित होते हैं.
[ad_2]
Source link