[ad_1]
कड़ाके की ठंड, दर्शकों से खचाखच भरी मनु रंगशाला और मंच पर कैटवॉक करतीं सुंदरियां…। राष्ट्रीय स्तरीय शरद उत्सव के तीसरे दिन देर शाम मनु रंगशाला के रैंप पर सुंदरियों ने अदाओं के जलवे बिखेरे तो दर्शक दीर्घा तालियों और सीटियों से गूंज उठी। बुधवार को उत्सव का मुख्य आकर्षण शरद सुंदरी प्रतियोगिता शुरू हो गई।
पहले राउंड में चॉकलेट ब्राउन कलर की ड्रेस थीम के साथ प्रतिभागी सुंदरियां रैंप पर उतरीं। शरद सुंदरी का ताज हासिल करने के लिए हिमाचल ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों की युवतियां भी भाग ले रही हैं। पहले राउंड में 28 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
पहला राउंड कैटवॉक पर आधारित रहा। सभी प्रतिभागी बारी-बारी रैंप पर आई और कैटवॉक किया। प्रतिभागियों ने एक साथ भी कैटवॉक किया। शरद सुंदरी प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की भारी भारी भीड़ जुटी। वीरवार को इस प्रतियोगिता का दूसरा राउंड होगा।
शरद सुंदरी प्रतियोगिता समिति की प्रभारी दिव्यांगना मेहता ने बताया कि दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागी परंपरागत परिधानों में रैंप पर उतरेंगी।
इस प्रतियोगिता में शिमला की आक्षी धर्मा, कुल्लू की शायना, कनिष्का वर्धन, मंडी की पृप्ता चौहान, शिवांशी ठाकुर, शिमला की निधी, प्रियंका, निकिता ठाकुर, सोलन की ड्रीम, मंडी की दीक्षा, पठानकोट की श्रुति शर्मा, शिमला की रूपाक्षी शर्मा, कांगड़ा की सेजल, मंडी की दीपाली ठाकुर, शिमला की रंजन रमता ने भाग लिया।
[ad_2]
Source link