Mandi News: केंद्रीय जल आयोग के दल ने किया पंडोह डैम का निरीक्षण

[ad_1]

Central Water Commission team inspected Pandoh Dam

केंद्रीय जल आयोग का दल
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल में मानसून में विभिन्न बांधों से अचानक पानी छोड़े जाने के कारणों और उसकी सत्यता की जांच के लिए इन दिनों केंद्रीय जल आयोग का एक दल हिमाचल के दौरे पर है। केंद्रीय जल आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरके गुप्ता के नेतृत्व में आए इस दल ने बुधवार को पंडोह डैम का निरीक्षण किया। केंद्रीय दल ने बरसात के मौसम के दौरान जुलाई और अगस्त माह में पंडोह डैम से पानी की निकासी से पूर्व किए गए प्रचार-प्रसार और किन परिस्थितियों में पानी छोड़ा गया और उससे हुए नुकसान को लेकर विस्तृत जांच की। इसके अलावा दल ने भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के उच्च अधिकारियों से भी डैम से पानी छोड़े जाने की वास्तविकता को लेकर जानकारी ली।

दल में केंद्रीय जल आयोग के पूर्व निदेशक हरकेष कुमार, निदेशक हाईड्रोलॉजी गोवर्धन प्रसाद, निदेशक एनडीएसए चंडीगढ़ क्षेत्र आरपीएस वर्मा, निदेशक केंद्रीय जल विद्युत परियोजना एवं जांच-पड़तात मंडल बलवंत कुमार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंडी डॉ. मदन कुमार कुमार के अलावा उर्जा, प्रदेश सरकार के उर्जा विभाग के अधिकारी सहित भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि हिमाचल में बरसात के मौसम के दौरान भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं के कारण नदी-नालों में बाढ़ आने के दृष्टिगत विभिन्न डैमों से पानी की निकासी की गई थी। इससे नदियों में बाढ़ के हालात बने और सरकारी व निजी संपति को नुकसान हुआ था। इसे लेकर कारणों व सत्यता की जांच के लिए केंद्रीय दल पौंग, पार्वती स्टेज-3, मलाणा-2 और पंडोह डैम के निरीक्षण के लिए दौरे पर है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *