Mandi News: जयराम बोले- खतरा टला नहीं, आपदा से प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने के लिए काम करे सरकार

[ad_1]

Jairam thakur said  the danger is not averted, the govt should work to save the people in the disaster affecte

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हिमाचल प्रदेश में आपदा अभी तक नहीं टली है और अभी भी प्रभावित क्षेत्रों में अगर बारिश हो जाए तो फिर से हालात बदतर हो सकते हैं। ऐसे में लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है। इस खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार को बेहतर प्रबंधन करने और राहत कायों में तेजी लाने की जरूरत है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। कहा कि हमने विश्वव्यापी कोविड-19 जैसा दौर देखा, जिसमें हजारों जाने हमने बेहतर प्रबंध करके बचाईं। प्रदेश सरकार को भी उसी तरह से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपदा में राजनीति हम नहीं, सत्ता पक्ष कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की भूमिका को दरकिनार कर आपदा के समय प्रदेश सरकार को सहयोग करने के लिए मन से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि त्रासदी का यह भयानक दौर अभी थम जाएगा, ऐसी संभावना नहीं है। बुजुर्गों का भी कहना है कि 1962 के बाद ऐसी त्रासदी हुई है। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में करीब 335 लोगों की मृत्यु हो गई है। जयराम ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में वे पहले नेता प्रतिपक्ष हैं जो केंद्र से मदद लाने के लिए एक नहीं बल्कि तीन बार दिल्ली गए हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने पहली किस्त के रूप में 364 करोड़ दूसरी किस्त के रूप में 190 करोड़ जारी किए हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने प्रदेश दौरे के दौरान सीआरएफ के माध्यम से 400 करोड़ का एलान कर गए हैं। आपदा के समय लोगों की जान बचाने के लिए हेलिकाप्टर के माध्यम से बचाया गया। पौंग डैम से पानी छोड़ने के बाद करीब तीन हजार लोगों की जान बचाई गई। 

शिविरों में बहुत कमियां, बीमार हो जाएंगे लोग

कहा कि वह उन शिविरों में गए जहां पर लोगों को ठहराया गया है। वर्तमान में राहत शिविरों में लोग बीमार हो रहे हैं। एक-एक कमरे में 30-40 लोगों को ठहराया जा रहा है। वहां पर पंखे भी नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा के विधायकों ने अपना एक-एक महीने का वेतन देना शुरू कर दिया है। उन्होंने स्वयंसेवी एवं सामाजिक संस्थाओं से भी अपील की है कि वे भी अपनी ओर से मदद के लिए आगे आएं। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस आपदा के दौरान जिन लोगों के मकान गिर गए हैं और जमीन भी बह गई है। ऐसे लोगों को सरकार घर बनाने के लिए जमीन मुहैया करवाए।

प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित किया तो मुआवजा भी बढ़ाएं

जयराम ठाकुर ने कहा राज्य सरकार ने अगर प्रदेश को आपदा ग्रस्त घोषित किया है तो इस दौरान होने वाली मृत्यु का मुआवजा भी बढ़ाया जाए और राहत राशि में भी बढ़ोतरी की जाए। विधायक प्रकाश राणा, इंद्र सिंह गांधी व पूर्ण चंद ठाकुर के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल, पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष रणवीर सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *