Mandi News: ट्यूशन सेंटर संचालक पर एक और छात्रा ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप

[ad_1]

Another girl student accused the tuition center director of molestation in mandi

छोटी काशी मंडी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के एक ट्यूशन कम कोचिंग सेंटर में दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने के बाद सेंटर की एक पूर्व छात्रा ने शनिवार को केंद्र संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बीते चार दिनों में आरोपी के खिलाफ तीसरी एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार शहर के एक ट्यूशन कम कोचिंग सेंटर में दो छात्राओं ने सेंटर के संचालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

शुरुआत में संचालक के स्पर्श को छात्राओं ने सामान्य तौर पर लिया। गलत तरीके से स्पर्श करने पर छात्राओं ने सहेलियों से चर्चा की। मामला अभिभावकों तक पहुंचा तो वह पुलिस थाना पहुंचे। इस पर आरोपी के खिलाफ दो मुकद्दमे दर्ज हो चुके हैं। अब तीसरी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एक और केस दर्ज हुआ। यह तीनों घटनाएं बीते एक साल के अंतराल में हुई हैं। उधर, आरोपी को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। वहीं, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिए हैं। मामले में नियमानुसार तफ्तीश चल रही है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *