[ad_1]

राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राज्य स्तरीय कला उत्सव का आगाज हुआ। दो दिवसीय उत्सव का शुभारंभ एडीसी निवेदिता नेगी ने किया। इसमें प्रदेश के 12 जिलों के 256 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जो 10 अलग-अलग कलाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
उत्सव में पहले स्थान पर आने वालों को राष्ट्रीय उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी वोकल म्यूजिक क्लासिक, वोकल म्यूजिक ट्रेडिशनल फोक, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, डांस क्लासिकल, डांस फोक, टू डी विजुअल आर्ट्स, थ्री डी विजुअल आर्ट्स और ड्रामा सोलो एक्टिंग में हुनर दिखा रहे हैं।
एडीसी ने कहा कि ऐसे आयोजन प्रतिभागियों को अपने अंदर की छिपी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी की कार्यवाहक प्रधानाचार्य सरिता शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों में उत्सव को लेकर भारी उत्साह है। कुल्लू से आईं अर्पणा ठाकुर और हमीरपुर की अदविका ने अपनी प्रस्तुति के बाद जीत को लेकर विश्वास जाहिर किया।
[ad_2]
Source link