[ad_1]

वाराणसी में ‘मन की बात’ सुनते भाजपा नेता और कार्यकर्ता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘मन की बात’ ने रविवार को 100 वां एपिसोड पूरा किया। वाराणसी में इसका कई जगह प्रसारण हुआ। सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘मन की बात’ के वीडियो में काशी की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती को भी जगह मिला। पर्यटन मंत्री व वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने इसे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुना।
सामनेघाट स्थित एक मैरिज लॉन में पीएम के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ‘मन की बात’ एक पर्व बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में राजनीति से अलग हटकर समाज के अलग अलग क्षेत्रों, प्रतिभाओं, इनोवेशन, उदाहरण, बदलावों की चर्चा करते आ रहे हैं। ये ऐसे लोग हैं जो गुमनाम रहकर समाज की सेवा में योगदान दे रहे हैं। समाज और देश की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने तीन अक्तूबर 2014 को आकाशवाणी के जरिए ”मन की बात” कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
ये भी पढ़ें: कल फिर वाराणसी में जनसभा करेंगे सीएम योगी, निकाय चुनाव प्रचार में BJP ने झोंकी ताकत
[ad_2]
Source link