[ad_1]

पांवटा पहुंची पार्थिव देह।
– फोटो : संवाद
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के राजोरी में गत शुक्रवार आतंकियों के आईईडी धमाके में शहीद हुए हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के शिलाई गांव के प्रमोद नेगी को हजारों नम आंखों ने शनिवार को अंतिम विदाई दी। राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान समूचा गिरिपार इलाका प्रमोद अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। शाम 6:15 के आसपास शहीद के पिता प्रमोद नेगी और छोटे भाई नितेश नेगी ने उन्हें मुखाग्नि दी। माता तारा देवी ने नोटों का हार पहना और गले लगाकर अपने लाल को विदा किया।
शहीद की अंतिम यात्रा में माता और बहन मनीषा नेगी भी शामिल हुईं। इससे पूर्व शहीद की पार्थिव देह सड़क मार्ग से देहरादून से पांवटा साहिब होते हुए 5:30 बजे शिलाई पहुंची, तो पूरे गिरिपार इलाके में चीखोपुकार मच गई। यहां कुछ समय पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रखी गई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई के एनसीसी के छात्रों ने तिरंगा लहराकर शहीद को श्रद्धांजलि दी।्र
शहीद अरविंद का रविवार को होगा अंतिम संस्कार
वहीं, कांगड़ा जिले के शहीद हुए अरविंद कुमार की पार्थिव देह शनिवार को आर्मी कैंप होलटा, पालमपुर लाई गई। पार्थिव देह रविवार को परिजनों को सौंपी जाएगी। वहीं न्यूगल खड्ड के बलहा स्थित श्मशानघाट पर रविवार को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुबह 7:30 बजे सेना के वाहन से पार्थिव देह मरहूं के सूरी चट्टियाला गांव लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link