Maruti Suzuki ला रही Toyota Innova HyCross पर बेस्ड नयी MPV Invicto

[ad_1]

Maruti Invicto MPV: देश की लीडिंग व्हीकल मैन्युफैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) प्रीमियम व्हीकल सेगमेंट में बड़ा मार्केट शेयर हासिल करने के प्लान के तहत पांच जुलाई को अपना नया मॉडल ‘इनविक्टो’ (Invicto) पेश करने जा रही है. एमएसआई (MSI) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी तीन रो वाली सीट (3 Row Seating) से लैस एमपीवी/ एसयूवी (SUV/MPV) सेगमेंट में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है. श्रीवास्तव ने कहा, हमें लगता है कि तीन रो वाली सीट से लैस प्रीमियम एमपीवी / एसयूवी के लिए एक बड़ा बाजार है. बाजार में ऐसे ग्राहक हैं जो ऐसा प्रीमियम वाहन तलाश कर रहे हैं जो या तो एमपीवी या एसयूवी हो या फिर दोनों की खूबियों से लैस हो.

तेजी से उभर रहा यह सेगमेंट

MSI के सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कहा कि तीन रो वाली सीट से लैस एसयूवी/ एमपीवी खंड में पिछले वित्त वर्ष में लगभग 2.58 लाख वाहन बिके थे, जिनमें से करीब 1.25 लाख वाहनों की कीमत 20 लाख रुपये से अधिक थी. इस पहलू को ध्यान में रखते हुए एमएसआई (MSI) अपने नये मॉडल इनविक्टो के साथ प्रीमियम सेगमेंट में पैर जमाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सेगमेंट तेजी से उभर रहा है और बड़ा होता जा रहा है.

Toyota Hycross पर बेस्ड होगी Maruti Invicto

मारुति सुजुकी का नया मॉडल इनविक्टो (Maruti Suzuki Invicto) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) के साथ भागीदारी में विकसित हाइब्रिड मॉडल टोयोटा हाइक्रॉस (Toyota Hycross) पर आधारित होगा. टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक साझेदारी के तहत यह मॉडल विकसित किया गया है. टीकेएम (TKM) देश में पहले से ही इनोवा हाइक्रॉस मॉडल बेच रही है. इसी मॉडल को कुछ डिजाइन एवं अन्य बदलावों के साथ मारुति सुजुकी इनविक्टो के तौर पर बाजार में पेश करेगी.

10 लाख से महंगी कारों पर मारुति का ध्यान

श्रीवास्तव ने कहा कि इनविक्टो के लिए 19 जून से बुकिंग शुरू करने की योजना है. इसे पांच जुलाई को बाजार में उतारा जाएगा. उन्होंने कहा कि एमएसआई 10 लाख रुपये से कम कीमत वाले व्हीकल सेगमेंट में लगभग 60 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ लीड कर रही है और अब ऊंची कीमत वाले व्हीकल सेगमेंट में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना है. (भाषा इनपुट के साथ)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *