[ad_1]
Varanasi: होली को लेकर काशी विश्वनाथ की नगरी में उत्साह का माहौल है. काशीवासी रंगभरी एकादशी का इंतजार कर रहे हैं. रंगभरी एकादशी से काशी में रंगोत्सव की शुरुआत होती है. इस दौरान महादेव गौरा का गौना कराकर काशी की गलियों में घूमते हैं. वह भक्तों के साथ होली खेलेते हैं. इससे बनारस में होली का हुड़दंग शुरू हो गया है.
इसके अगले दिन मसान होली या चिता भस्म की होली पूरी दुनिया में आकर्षण का केंद्र होती है, जिसमें शामिल होना लोग अपना सौभाग्य समझते हैं. चिता भस्म होली काशी का एक ऐसा उत्सव है, जिसका अपना अलग ही आनंद है और इसका शब्दों में वर्णन करना बेहद मुश्किल होता है.
[ad_2]
Source link