Masane ki Holi: वाराणसी में संवेदनशील इलाके में मंडराए ड्रोन, पुलिस की मौजूदगी के बीच सुरक्षा मानकों की अनदेखी

[ad_1]

मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली के दौरान भीड़

मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली के दौरान भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली के दौरान पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई। अति संवेदनशील श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास ही ड्रोन कैमरे मंडराते रहे। हुजूम के बीच पुलिस यह पता लगाने में असफल रही कि ड्रोन कैमरे किसके हैं। यह स्थिति तब है, जब हाल ही में बाबतपुर एयरपोर्ट की निदेशक को चिट्ठी भेज कर ड्रोन हमले की धमकी दी गई थी।

गंगा घाटों के अलावा विश्वनाथ धाम के साथ ही उसके आसपास के दायरे में प्रशासनिक अनुमति के बगैर ड्रोन कैमरे के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्म की होली शुरू हुई तो कई ड्रोन कैमरे ऊपरी हिस्से में मंडराते दिखे। इस पर कई लोगों ने आपत्ति जताई, लेकिन पुलिस और आयोजक मूकदर्शक बने रहे।

लोगों का कहना था कि विश्वनाथ धाम का द्वार मणिकर्णिका घाट से सटा है। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई। एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। चौक थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी गई है। कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं। 

तस्वीरों में देखें: काशी में धधकती चिताओं के बीच भस्म से खेली गई होली, महाश्मशान मणिकर्णिका पर उमड़ा जनसैलाब

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *