[ad_1]

फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संशोधित महायोजना 2031 से वीडीए ने शहर के 14 मोहल्लों को बाहर कर दिया है। ये मोहल्ले श्री काशी विश्वनाथ अति विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का हिस्सा हैं। अब यहां निर्माण कराने के लिए वीडीए की जगह श्री काशी विश्वनाथ अति विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद से अनुमति लेनी होगी।
इन क्षेत्रों के विकास के लिए अलग से बजट जारी किया जाएगा। वर्तमान में जो महायोजना बनाई गई है, इसमें रिंग रोड के किनारे और एयरपोर्ट मार्ग के आसपास विकास की संभावनाएं तलाशी गईं हैं। इसमें ग्रीन बेल्ट का दायरा घोषित किया गया है। पूर्व सीईओ ने वीडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजा था, जिसमें उन्होंने इन मोहल्लों को महायोजना से अलग करने को कहा था। साथ ही इसका अलग से मास्टर प्लान बनाने को कहा था।
प्रावधान है कि एक महायोजना के बाद अगर उसके अंदर किसी नई योजना की घोषणा होती है तो वह क्षेत्र अपने आप महायोजना के नक्शे से बाहर हो जाता है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद महायोजना के अनुसार निर्माण कार्य शुरू होंगे। कई बड़ी कंपनियों ने रजिस्ट्री भी करा रखी है। चार जून के बाद महायोजना के अनुसार निर्माण कार्य में तेजी दिखेगी।
[ad_2]
Source link