Mathura: अब पांच दिन में भी सही नहीं हो रही सर्दी-जुकाम, मौसम बदलने के साथ बढ़ें मरीज; ऐसे करें बचाव

[ad_1]

number of viral patients has increased with change in weather in Mathura

सर्दी-जुकाम
– फोटो : istock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौसम बदलने के साथ लोगों को वायरल हो रहा है। अब सर्दी-जुकाम ने भी अपना स्वरूप बदल लिया है। पांच से सात दिन में सही होने वाला जुकाम अब 15 से भी अधिक दिन ले रहा है। इस वायरस से जूझ रहे प्रतिदिन कम से कम 20 से 25 मरीज जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।

मौसम बदलने पर सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की समस्या होना आम बात है। हालांकि आम तौर पर सर्दी-जुकाम पांच से सात दिनों में सही हो जाता है, लेकिन अब जुकाम सही होने में 15 दिनों से भी अधिक समय ले रहा है। पीड़ित मरीज जुकाम के कारण परेशान हैं, क्योंकि इससे उन्हें दिक्कत हो रही है। वहीं अधिक समय जुकाम रहने के कारण कान में भी संक्रमण हो रहा है और उन्हें कम सुनाई दे रहा है।

जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि माहेश्वरी ने बताया कि मौसम बदलने के कारण सर्दी-जुकाम की समस्या आम बात है, लेकिन अब कुछ मरीजों में इसे ठीक होने में 15 से भी अधिक दिनों का समय लग रहा है। इसकी वजह गंभीर वायरस हो सकता है। इसके कई कारण हो सकते हैं। इनमें प्रमुख कारण फ्लू, एलर्जी, साइनस संक्रमण एवं निमोनिया आदि प्रमुख हैं। इन सभी में लक्षण जुकाम के लक्षणों से मिलते जुलते होते हैं।

ऐसे करें बचाव

  • अधिक समय तक जुकाम रहने पर चिकित्सक को दिखाएं।
  • ठंडी चीजों का सेवन न करें।
  • हल्के गुनगुने पानी का सेवन करें।
  • गर्म पानी में नमक डालकर गरारा करें।
  • गर्म पानी में विक्स डालकर उसकी भाप सूंघें।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *