[ad_1]

Mathura: आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब,
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भीषण सर्दी के बीच लाखों भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। इस दौरान कई किमी लंबी लाइन लगी रही। कुंड गलियों में पैर रखने तक की जगह नहीं बची। पूरा क्षेत्र जय श्रीराधे कृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश किया।
मंकर संक्राति से एक दिन पहले रविवार को श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान विद्यापीठ चौराहे से लेकर बांकेबिहारी मंदिर तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। चौराहे से लेकर मंदिर के द्वार तक दर्शनार्थी मंदिर तक पहुंचने का इंतजार करते दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीमें लगी रहीं। सुबह मंदिर के पट खुलते ही श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच अंदर प्रवेश करके आराध्य के दर्शन किए।
[ad_2]
Source link