[ad_1]

Mathura: बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में चूहों ने खोखली कर दी जमीन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में आतंक का पर्याय बने बंदरों की समस्या से स्थानीय नागरिक और श्रद्धालुओं को निजात मिली नहीं है कि अब चूहे यहां समस्या बनते जा रहे हैं। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास बड़ी संख्या में चूहे हैं जो न केवल खाने पीने का सामान खराब कर रहे हैं बल्कि जमीन भी खोखली कर रहे हैं।
बंदरों के बाद चूहे बन रहे समस्या
वृंदावन में बंदरों की समस्या का निस्तारण हुआ नहीं कि अब यहां चूहे समस्या बन गए। वैसे तो चूहे हर जगह मिल जाते हैं लेकिन इस समय बांके बिहारी मंदिर और उसके आसपास चूहों ने लगता है जैसे अपना साम्राज्य स्थापित कर लिया हो। यहां मंदिर से लेकर आसपास की गलियों में चूहे आसानी से घूमते दिख सकते हैं। यह चूहे इस कदर बड़े हैं कि इनको देखकर इंसान डर जाए।
[ad_2]
Source link