[ad_1]

Mathura: श्री राम की बरात का भव्य आयोजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के छाता नगर की सुप्रसिद्ध एवं प्राचीनतम श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया। मंगलवार को श्री राम बरात निकाली गई। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह रहा। जगह-जगह प्रभु श्री राम और उनके भाइयों की आरती उतारकर स्वागत किया गया। लोगों की जुबान पर गूंजता रहा ‘सीता ब्याह चले रघुराई, जनकपुरी में शोभा छाई’।
श्री राम बरात में प्रभु श्री राम अपने अनुज लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के साथ घोड़े की सवारी पर चल रहे थे। साथ में रथ में अयोध्या के नरेश राजा दशरथ अपने मंत्रिमंडल आदि के साथ विराजमान थे। श्री राम बरात नगर के बरसाना रोड से प्रारंभ हुई। इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी कमल किशोर ने श्री राम जी को तिलक लगाकर एवं आरती उतारकर किया।
यह भी पढ़ेंः- UP: ‘प्यार में लूट ली आबरू’, पहले खाया विषाक्त…फिर ट्रेन के आगे लगाई छलांग, आपबीती बताते हुए फफक पड़ी महिला
इस मौके पर विलासनती के अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, संरक्षक कालीचरण गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, बजाज अवतार सिंह चौधरी, राजू गुप्ता, अशोक मास्टर एवं गौरव व्यास मौजूद रहे। इसके उपरांत श्री रामलीला सभा के संरक्षक कालीचरण गुप्ता ने मुख्य अतिथि की कमल किशोर को पगड़ी, दुपट्टा एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ेंः- Mainpuri: दबंगों ने बीच सड़क भाई-बहन को गिराकर पीटा, दहशत में बच्चे व परिजन; मुकदमा वापस लेने का बना रहे दबाव
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हम सभी के आदर्श हैं। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए। यही इस मानव जीवन का सफल उद्देश्य होगा। भगवान श्री राम के स्मरण मात्र से ही सब पाप नष्ट हो जाते हैं। प्रभु का हर कार्य सच्ची भक्ति से करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः- UP: पूर्व प्रेमी से लिए सहेली के अश्लील फोटो, उसके मंगेतर को भेजा; टूट गया रिश्ता
इसके उपरांत श्री राम बरात बरसाना रोड से शुरू होकर नई तहसील होते हुए श्री भगवान परशुराम चौक सब्जी मंडी से होकर शेरगढ़ चौराहा पहुंची। यहां बाजार से आगरा गेट पहुंची। श्री राम बरात में एक दर्जन से अधिक झांकियां शामिल हुईं। इसमें मां गौरा, पार्वती, मां भद्रकाली, राधा-कृष्ण सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
[ad_2]
Source link