[ad_1]

                        Mathura: नर्सिंग छात्रावास के पास सिलेंडर से गैस रिसाव; आधा दर्जन छात्राएं बेहोश
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
            
            
            
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में सीएमओ ऑफिस में तैनात कर्मियों की लापरवाही से हादसा हो गया। यहां शुक्रवार की सुबह नर्सिंग छात्रावास के पास क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। इससे करीब आधा दर्जन छात्राएं बेहोश हो गईं। उन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद क्लोरीन गैस का रिसाव रोका जा सका।
करीब 20 साल पहले सीएमओ ऑफिस के पास स्थित पंप हाउस से जिला अस्पताल को पानी की सप्लाई होती थी। जिला अस्पताल में पंप हाउस बना तो यहां से सप्लाई बंद हो गई। तभी से पंप हाउस बंद पड़ा है। इसमें क्लोरीन के 100-100 किलो से भरे दो सिलेंडर रखे हुए थे। कई वर्षों से किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ेंः- UP: त्योहारों पर टिकट के लिए मारामारी, क्लोन और स्पेशल ट्रेनों के बाद भी सीट मिलना मुश्किल; कोटे पर दलाल हावी
[ad_2]
Source link