[ad_1]

Mathura Holi 2024: राधावल्लभ मंदिर में भक्तों ने आराध्य संग खेली होली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में बुधवार को राधावल्लभ मंदिर में भक्तों ने आराध्य संग होली खेली। इस मौके पर प्रसादी गुलाल जमकर उड़ा गया। गुलाल लगने से भक्त खुद को धन्य समझ रहे हैं। इन दिनों में वृंदावन में चंहुओर में होली की रंगत है। यहां 40 दिवसीय होलिकोत्सव मनाया जा रहा है।
मथुरा-वृंदावन में वसंत पंचमी से होली का उत्सव शुरू हो गया है। इस 40 दिवसीय उत्सव में शामिल होने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वह आराध्य संग होली खेलकर खुद को सौभाग्यशाली मान रहे हैं। राधावल्लभ मंदिर में सुबह आरती के पश्चात गोस्वामी ने ठाकुर जी का प्रसादी गुलाल भक्तों पर बरसाया।
महिला श्रद्धालुओं ने भी ब्रज की होली का लिया आनंद
सुदूर क्षेत्रों से आए श्रद्धालु प्रसादी गुलाल पाकर आराध्य का धन्यवाद कर रहे हैं। इस दौरान जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। महिला श्रद्धालुओं ने ब्रज की अनूठी होली का पूरा आनंद लिया। होली के पदों और गीतों पर नृत्य जमकर झूमीं। इसी प्रकार वृंदावन के ठाकुर राधा रमण मंदिर में भी ठाकुर राधा रमण लाल का प्रसादी गुलाल भक्तों पर आरती के दौरान बरसाया गया।
[ad_2]
Source link