[ad_1]
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार की रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। खबर मिली तो परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया। हादसा आगरा-दिल्ली हाईवे पर नरहोली चौराहा के पास हुआ।
राया थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज इलाके का रहने वाला राजेश (33) पुत्र चंद्रपाल पेशे से मजदूर था। रविवार शाम परिजनों को बिना बताए वह बहन सीमा निवासी महोली, कोतवाली के घर जा रहा था। नरहोली चौराहा के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी। शव हाईवे पर पड़ा होने की सूचना हाईवे थाना पुलिस की टीम पहुंची। शव के पास से मिले आधार कार्ड से शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी गई।
यह भी पढ़ेंः- UP: होटल के कमरे में थे प्रेमी-प्रेमिका, अचानक चीखने की आने लगी आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ… और फिर जो देखा
पुलिस ने सोमवार की सुबह शव पोस्टमॉर्टम को भेजा। मृतक के भाई राकेश ने बताया कि माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में तीन भाई-बहनों में राजेश सबसे छोटा था। उसकी शादी अभी नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर हाईवे थाना उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार अज्ञात वाहन चालक पर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Source link